न्यूज 127.
उत्तराखंड की महिला बाइकर्स के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है। घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हो रहा है। वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना बीती शनिवार देर रात की नारसन क्षेत्र की बतायी जा रही है। महिला राइडर अपने टूर से वापस उत्तराखंड लौट रही थी। इसी दौरान नारसन के पास हाइवे पर वैन में सवार कुछ युवकों ने उसके साथ अश्लील इशारे किये। युवकों की इस हरकत का महिला ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में उस वैन का नंबर भी स्पष्ट दिखायी दे रहा है जिसमें सवार युवकों ने अपने कपड़े उतार कर अश्लील इशारे किये। महिला राइडर ने रास्ते में मिली सिटी पेट्रोल पुलिस को भी वैन सवार लड़कों की हरकत के बारे में जानकारी दी थी। एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा का कहना है कि वैन सवार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
उत्तराखंड की महिला बाइकर्स के साथ हाइवे पर अश्लील हरकत


