हरिद्वार पुलिस की तत्परता से मेरठ में दबोचे महिला बाइकर्स से छेड़खानी करने वाले मनचले




Listen to this article

न्यूज 127.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने मेरठ पुलिस के सहयोग से दो आरोपियों को उठा लिया है। पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपियों की कार को भी मेरठ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना शनिवार देर रात उत्तराखंड के नारसन हाइवे की बतायी जा रही है।
एक महिला राइडर अपने टूर से वापस उत्तराखंड लौट रही थी। इसी दौरान नारसन के पास हाइवे पर वैन में सवार कुछ युवकों ने उसके साथ अश्लील इशारे किये। बाइक सवार महिला ने युवकों की इस हरकत को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में उस वैन का नंबर भी स्पष्ट दिखायी दे रहा है जिसमें सवार युवकों ने अपने कपड़े उतार कर अश्लील इशारे किये। महिला राइडर ने रास्ते में मिली सिटी पेट्रोल पुलिस को भी वैन सवार लड़कों की हरकत के बारे में जानकारी दी थी। एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा का कहना है कि वैन सवार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी बैन चालक और मालिक को मेरठ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि फरार आरोपी युवकों की तलाश में दबिश जारी है।