न्यूज 127.
हरिद्वार में गंगनहर बंदी के दौरान जहां घाटों की सफाई और मरम्मत के नाम पर लाखों रूपये पानी की तरह बहाया जाता है वहीं हरकी पैड़ी क्षेत्र के आसपास बने प्रमुख घाटों पर उदासीनता छायी हुई है।
इन घाटों के रखरखाव के लिए कुछ सामाजिक संस्थाओं ने घाटों को गोद लिया था, लेकिन गोद लेने के बाद वह इन घाटों को भूल गए। अधिकतकर घाटों पर गंदगी और अव्यवस्था फैली है। सर्वानंद घाट पर सार्वजनिक शौचालयों पर ताला जड़ा है। जबकि दो दिन पहले जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बैठक में निर्देश दिये थे कि सभी शौचलयों की साफ सफाई कराकर उन्हें सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जाए। गंगा उत्सव और गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान गंगा के घाटों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी साफ सफाई के निर्देश दिये गए हैं।