दीपक चौहान, न्यूज 127.
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने हरकी पैड़ी पर अद्भुत कार्यक्रम की भव्य तैयारी पूरी कर ली है। रविवार की देर शाम दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर किये जाने वाले ड्रोन शो का रिहर्सल किया गया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने हर की पैड़ी पर इस अद्भुत और आलौकिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है।
हर की पैड़ी पर दीपोत्सव व ड्रोन शो कार्यक्रम दीपोत्सव को दिव्यता और भव्यता प्रदान करेगा। जहां उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ बद्रीनाथ जी, केदारनाथ जी, मां गंगा और अद्भुत कुंभ कलश आसमान में दिखाई देंगे। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी ड्रॉन शो में आसमान में दिखाई देंगे।
रविवार को रिहर्सल के दौरान ड्रोन से बाबा केदारनाथ और बाबा बद्रीनाथ की रंगीन आकृति बनायी गई तो वहां मौजूद हर व्यक्ति श्रद्धापूर्वक हाथ जोड़कर उन्हें नमन करता दिखा। वहीं जब ड्रोन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बनाया गया तो नीचे से मोदी मोदी के नारे लगने लगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य चित्र भी ड्रोन ने बनाया तो लोग उनके भी नारे लगाने लगे।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि पांच सौ ड्रोन कैमरों का आज एक साथ रिहर्सल किया गया। आज ये बिना साउंड के था, कल इसमें साउंड के साथ भव्य शो का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन से हम एक नई मिसाल पेश करेंगे। ये एक कल्चर प्रोग्राम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित से होकर ये प्रोग्राम तैयार किया गया। श्रद्धालु भी इस प्रोग्राम को देखकर प्रभावित होंगे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में एक मैत्री मैच का आयोजन होगा, जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। प्राधिकरण का काम वैसे तो अवैध निर्माण को रोककर नियोजित विकास कराने का है, लेकिन इसके साथ साथ हमनें और भी कई कार्य किये हैं, ताकि धार्मिक नगरी हरिद्वार को और अधिक लोकप्रिय और विकसित कर सके। इसके लिए हम हरकी पैड़ी क्षेत्र के सभी कुंड को एक एक कर डवलप करेंगे, इन्हें पूरी तरह से सुरक्षित किया जाएगा, अभी ये एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लिया गया है। आने वाले दिनों में हम दो बड़े ग्रुप हाउसिंग योजना भी लेकर आ रहे हैं।