न्यूज 127.
गुरुनानक एकेडमी सेक्टर 2 भेल में चल रहे समर कैंप का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महंत बलवंत सिंह विरक्त कुटिया रहे।
अन्य अतिथियों में गुरुनानक एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष आई.जे.एस. सन्धु, जवाहर लाल नेहरु यूथ कॉलेज के प्रेसीडेंट पदम प्रकाश जी, एवं कुलदीप सिंह पूर्व एआरटीओ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
समर कैंप में क्रिकेट, टेबल टेनिस, पिकल बॉल, कम्प्यूटर कोर्स के साथ साथ पंजाबी भाषा भी बच्चों को सिखायी गई। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स व पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर जी.एन.ई.एस के सैकेटरी एच.एस. डोगरा जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वाइस प्रेसीडेंट पविन्द्र सिंह जी की समरकैंप के दौरान समस्त आयोजन में सराहनीय योगदान रहा।
गुरुनानक एकेडमी में चल रहे समर कैंप का समापन


