हरिद्वार में प्रशासन की टीम ने सील किये तीन मदरसे




Listen to this article

न्यूज 127.
अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मदरसों को सील किया। इस दौरान स्थानीय पुलिस और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही के आदेशों तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन मदरसों कासमिया दावत उल उलूम निकट अबरार मस्जिद सेक्टर 6 गुज्जर बस्ती गैंडीखाता, इमदादिया दारूल उलूम निकट आयसा मस्जिद सेक्टर 8 गुज्जर बस्ती गैंडीखाता, जामिया इस्लामिया गुजरान कालागढ़ बस्ती गुज्जर बस्ती गैंडीखाता को सीज किया गया।