न्यूज127
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा की चमोली जिला ईकाई के नेता
आशीष थपलियाल के उपचार के लिए 50 हज़ार की तत्कालिक धनराशि स्वीकृत की है। श्री थपलियाल गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री थपलियाल की धर्मपत्नी से फोन पर बात की और उनसे कहा कि उपचार की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठायेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैंण में मौजूद हैं। कल उन्हें विश्व योग दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण में आयोजित योग अभ्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करना है। चमोली जिला ईकाई के नेता
आशीष थपलियाल के बीमारी की जानकारी मिलते ही श्री धामी ने उनकी धर्मपत्नी से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से पूछा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके पति के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। फौरी तौर पर मुख्यमंत्री जी ने उनके उपचार के लिए 50 हज़ार की धनराशि भी स्वीकृत की है।
भाजपा नेता के इलाज का खर्च उठायेगी सरकार, सीएम धामी ने बीमार नेता की पत्नी से की बात


