न्यूज 127.
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार की मॉनिटरिंग में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बरेली उत्तर प्रदेश के 02 नशा तस्करों को लाखों की स्मैक के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी।
नशा तस्करों के त्योहारी सीजन के बीच भीड़ का फायदा उठा कर बरेली से नशा लाकर हरिद्वार में बेचने के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पथरी पुलिस द्वारा बाइक से नशा तस्करी करते हुए 02 नशा तस्करों को 71.13 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम फरमान पुत्र रहीस निवासी ग्राम मतकमल नैनपुर इज्जत नगर थाना इज्जत नगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश और शाकिर उर्फ छोटू पुत्र बाबू है।
पुलिस टीम में सुश्री निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी लक्सर, रविंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पथरी, उ.नि.विपिन कुमार, उ.नि.रोहित कुमार, उ.नि.महेन्द्र पुंडीर, कां 180 दिपक चौधरी, कां 714 जयपाल चौहान, कां 1144 नारायण सिंह, कां 534 राकेश नेगी मौजूद रहे।