न्यूज 127.
अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ड डॉन प्रकाश पांडेय को जूना अखाड़े ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसकी पुष्टि अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक महंत हरी गिरी महाराज ने की है।
अंडरवर्ड डॉन पीपी उस वक्त चर्चा में आया था जब यह जानकारी सामने आयी कि उसे श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के कुछ संतों ने जेल में सन्यास दीक्षा दी है। सन्यास दीक्षा के बाद उसका नाम प्रकाशानंद गिरी रखे जाने की जानकारी सामने आयी थी। इसके बाद इस बात को लेकर हंगामा हो गया था। आनन फानन में जूना अखाड़े ने इस मामले में जांच कमेटी का गठन कर इसकी जांच कवरवाई। मंगलवार को जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक हरिगिरि ने बताया कि प्रकाश पांडे को अखाड़े से बाहर कर दिया गया है। संतों की भूमिका के सवाल पर हरिगिरि ने कहा कि फिलहाल प्रकाश पांडे को बाहर किया गया है।
Related posts:
अवैध संबंधों में पति की प्रेमी से करायी हत्या, खुद भी जहर खाकर दी जान, ताने सुन मां ने भी लगायी फांस...
CHARDHAM YATRA: हरिद्वार से रवाना हुआ चारधाम यात्रा का पहला जत्था
शादी के पांच साल बाद पता चला पति मुस्लिम, दो बच्चों को लेकर पहुंची थाने, दर्ज कराया मुकदमा
ancounter: एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में हुआ ढ़ेर