ऐसा क्यों किया ये काम, जो पड़ गया चेहरा छुपाना




Listen to this article

न्यूज 127.
कानून और नियमों का पालन न करने वालों की वजह से अक्सर परिजनों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। यात्रा सीजन में हरिद्वार पुलिस ऑपरेशन लगाम के अन्तर्गत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगाम लगाते हुए लगातार कार्यवाही कर रही है। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन, रैश ड्राईविंग/सटंट बाजी, शराब के नशे में वाहन चलाना आदि प्रकरणों में आरोपी के विरुद्ध पुलिस एक्ट व एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपियों को अपना चेहरा छुपाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

ऑपरेशन लगाम को सफल बनाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा सभी थानों/कोतवाली के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा द्वारा टीमों का गठन कर संघन चैकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानो पर शराब/मादक पदार्थो, मोडीफाईड साईलेन्सर, हूटर लगे वाहन चालको, शराब पीकर वाहन चलाने वालो,ब्लैक फिल्मिंग लगे वाहनों एवं रैश ड्राईविंग/स्टंट करने वालो के विरूध अलग- अलग स्थानो पर चैकिंग की गयी।

अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत 25 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही व सार्वजनिक स्थानों पर शराब/मादक पदार्थों का सेवन करने व संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 27 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गयी। इनमें ड्रिंक एंड ड्राइविंग में 2 चालान, एमवीएक्ट नकद 23 चालान से 11500/- संयोजन शुल्क की वसूली और 81 पुलिस एक्ट के कुल 27 चालान से 5750/- रुपये संयोजन शुल्क की वूसली की गई।