दीपक चौहान
सफलता मेहनत करने से मिलती है। “परिणाम ओवरटाइम में आते हैं, रातों रात नहीं। कड़ी मेहनत करें, लगातार बने रहें और धैर्य रखें।”
2022-23 ग्रेड 10 के बैच ने परिणामों में उच्च अंक प्राप्त करके पूरे TWGS और उनके परिवारों को गौरवान्वित किया। स्कूल के टॉपर्स हैं:
भार्गवी चौधरी (98%), रमोना गुप्ता (98%), अरुण कार्तिक (95%) जबकि विषयवार टॉपर्स हैं:
अंग्रेजी- भार्गवी चौधरी (100%), रमोना गुप्ता (99%), सौम्या चौधरी और खुशी (98%), अध्ययन चौहान (97%) हिंदी- भार्गवी चौधरी और अरुण कार्तिक (95%) गणित- रमोना गुप्ता (98%), भार्गवी चौधरी (96%), वृंदा झा (95%) विज्ञान- रमोना गुप्ता (97%), अरुण कार्तिक, अर्ची शर्मा, देव नेगी, वर्निका शर्मा (95%)
एसएसटी- भार्गवी चौधरी (100%), सौम्या चौधरी, अध्ययन चौहान (98%), रमोना गुप्ता, अरुण कार्तिक, अविनाश चौधरी (97%), देव नेगी (95%)
सूचना अभ्यास- भार्गवी चौधरी, रमोना गुप्ता, अरुण कार्तिक (100%), पवनी टुटेजा (99%), खुशी (98%), अध्ययन चौधरी, मानंश गोयल (97%), वर्निका शर्मा (96%), पार्थ दिनकर, अर्नव गर्ग (95%) हम सभी छात्रों, उनके गुरुओं और अभिभावकों को दिल से बधाई देते हैं!
विजडम ग्लोबल स्कूल के 10वीं के बच्चों ने मारी बाजी, बनाया कीर्तिमान



