न्यूज127
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के बाद फरार चल रहे आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली की महिला उप निरीक्षक सोनल रावत ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ साल 2024 में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी मुकदमे के बाद से ही वांछित था।
पुलिस के मुताबिक 24/11/2024 को वादिया काल्पनिक नाम हिना की नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष के साथ बार-बार जबरदस्ती बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 850/2024 धारा 64(2)(m)351(2)BNS,व 3(A)/4(2)5(L)/6 पोक्सो अधिनियम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में वांछित/इनामी अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। अभियान को सफल बनाने के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर अमरजीत सिंह ने पुलिस टीमें गठित कर गिरफ्तार करने की मुहिम शुरू की।
उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 27/05/2025 को अभियुक्त आलम उर्फ जुबेर पुत्र शान इलाही निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। जो बलात्कार के मुकदमे में लगातार वांछित चल रहा था। आवश्यक कार्रवाई कर अभियुक्त को आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त*
आलम उर्फ जुबेर पुत्र शान इलाही निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक सोनल रावत
2-का09 रोहित कुमार
3-का0514 मनोज डोभाल
नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार



