महासू महाराज की कृपा और वैक्सीनेशन से स्वस्थ्य हुई जनता




Listen to this article


महेन्द्र तोमर
2 जून को विधानसभा चकराता के विकासखंड कालसी के अंतर्गत जिला देहरादून के जिला महामंत्री एसटी मोर्चा कान्ति राणा के दिशा निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्र सुरेऊ में सुरेऊ ओर भंजरा के ग्रामवासियों का हुआ टीकाकरण और कोरोना की जांच,,45 वर्ष से ऊपर वालों का टीकाकरण 40 लोगों को लगी वैक्सीन एवमं 42 सेम्पलिंग हुई जिंसमें सभी लोग महासू महाराज की कृपा से सब स्वस्थ पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।
फार्मासिस्ट -विजय गोंड एवमं सुमन लाता
आशा फैसीलैटर-निर्मला चौहान
सेम्पलिंग स्टॉफ-सना प्रवीण एवमं आदिम,,
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि-श्रीमती रीता देवी प्रधान ग्राम पंचायत भंजरा एवमं भारतीय जनता पार्टी ST के कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे,,
सभी लोगों को जिला महामंत्री कान्ति राणा ST मोर्चा जिला देहरादून द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु दवाई एवम मास्क भी वितरित किए।