साइकिल सवार बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत












Listen to this article

गगन नामदेव
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा बस्ती हनुमान मंदिर के पास औद्योगिक क्षेत्र में एक छोटा हाथी संख्या यूके 08 सीए 7160 द्वारा एक साईकिल सवार बच्चा नमन पुत्र शंकर निवासी इंदिरा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र kotwali nager haridwar को टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे बच्चे के परिजन द्वारा जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया छोटा हाथी को चौकी लाया गया मृतक बच्चे के शव को मोर्चरी में रखकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है। मौके से फरार हुए ड्राइवर की तलाश की जा रही है।