नवीन चौहान.
कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत दीन दयाल पार्किंग व चंडी घाट स्थित आश्रम में चोरी संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही चोरी में लिप्त 04 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पुलिस ने विश्वनाथ पुत्र शंभुनाथ निवासी लक्कडबस्ती रोडीबेलवाला हरिद्वार मूल पता सोवा बाजार हरिटोता काली घाट के आगे कलकत्ता पश्चिम बंगाल, अर्जुन पुत्र राकेश निवासी लक्कडबस्ती रोडीबेलवाला हरिद्वार मूल निवासी ग्राम बन्ना देवी पो0 थाना चूहरपुर जिला अलीगढ उ0प्र0, अमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी लक्कडबस्ती रोडीबेलवाला हरिद्वार और धर्म सिंह पुत्र बाबूराम नि0 मौ0 तेलियान थाना ज्वालापुर हरिद्वार बताए हैं।
पुलिस ने इनके पास से 14 पोलार्ड लाईट रंग काली सफेद व 12 बोलार्ड लाईटें, 2 पीली धातु के कमन्डल, 2 पीली धातु के त्रिशुल,1 त्रिशूल पीली धातु के टुकडे, 1 टूटा डमरू, 2 पूजा की प्लेट पीली मुडी हुई, 1 लोटा लाल धातु मुडा हुआ, 3 घण्टियां पीली धातु बरामद की हैं।
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला को0नगर हरिद्वार
व0उ0नि0 अनिल चौहान को0नगर हरिद्वार
उ0नि0 प्रवीण रावत को0नगर हरिद्वार
उ0नि0 गगन मैठाणी को0नगर हरिद्वार
का0 950 अरविन्द को0नगर हरिद्वार
का0 1021 मंजीत को0नगर हरिद्वार
का0 789 मुकेश चौहान को0नगर हरिद्वार
का0 516 निर्मल को0नगर हरिद्वार ।
का0 1536 धर्मेन्द्र कुमार को0नगर हरिद्वार