जानिए उन चार I.A.S अफसरों के बारे में जिन्हें धामी सरकार ने बनाया डीएम




Listen to this article

न्यूज 127.
सरकार ने गुरूवार की देर शाम आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की। इस सूची में चार आईएएस अफसरों को जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। जिन चार जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं वह उत्तराखंड के महत्वपूर्ण पर्वतीय जनपद हैं। जानते हैं उन अफसरों के बारे में जिन पर बेहतर काम करने का भरोसा जताकर सरकार ने जिलाधिकारी बनाया है।

स्वाति एस भदौरिया, डीएम पौडी
उत्तराखंड कैडर की 2012 बैच की प्रतिष्ठित आईएएस अधिकारी स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी जनपद का जिलाधिकारी बनाया गया है। वर्तमान में वह अपर सचिव राज्यपाल, तकनीकी शिक्षा और एनएचएम मिशन निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रही थी। इंजीनियरिंग में मजबूत पृष्ठभूमि वाली अफसर स्वाति एस भदौरिया ने यूपीएससी सीएसई में 74वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने समावेशी और सहभागी विकास के माध्यम से शासन को बदलने के लक्ष्य के साथ सिविल सेवाओं में प्रवेश किया, खासकर सबसे दूरदराज और वंचित क्षेत्रों में। उनके इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश की धामी सरकार ने पौड़ी जनपद का जिलाधिकारी बनाया।

मनीष कुमार, डीएम चंपावत
मनीष कुमार ने 2018 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की। उन्होंनें आल इंडिया रैंक 84 हासिल की। ​​वर्तमान में मनीष कुमार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यरत थे, अब उन्हें सरकार ने चंपावत का डीएम बनाया है। मनीष कुमार वो आईएएस अधिकारी है जो अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हिम्मत नहीं हारते। मनीष कुमार का सलेक्श आईपीएस सेवा में हो गया था, जिस समय आईएएस परीक्षा का परिणाम आया उस वक्त वह आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे थे। उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कदम रखा और बीटेक की डिग्री ली। उन्होंने कॉलेज में टॉप किया, यहीं से कैम्पस प्लेसमेंट में उनका चयन हुआ। उन्होंने बीएचईएल में नौकरी की। अब धामी सरकार ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है।

प्रतीक जैन, डीएम रुद्रप्रयाग
प्रतीक जैन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2018 बैच के उत्तराखंड कैडर के एक असाधारण अधिकारी हैं। उन्होंने अखिल भारतीय रैंक (AIR) 86 के साथ सफलता हासिल की। वर्तमान में प्रतीक जैन सिडकुल (उत्तराखंड राज्य अवसंरचना और औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे, सरकार ने अब उन्हें रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया है। अपनी मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि और कई प्रतिष्ठित परीक्षाओं में प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले प्रतीक जेन, अपने साथियों के बीच सबसे अलग हैं। उनकी कार्य करने की क्षमता और लगन को देखकर सरकार ने यह जिम्मेदारी दी है।

प्रशांत कुमार आर्या, डीएम उत्तरकाशी
प्रशांत कुमार आर्या वर्तमान सरकार के भरोसेमंद अधिकारी है। आईएएस बैच 2017 के प्रशांत आर्या को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन में महत्वपूर्ण विभाग दिये हुए थे। वह शासन में अपर सचिव बाल विकास व निदेशक खेल, युवा कल्याण, महिला कल्याण जैसे विभागों की जिम्मेदारी देख रहे थे। अब उन्हें उत्तरकाशी के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तरकाशी प्रदेश के महत्वपूर्ण जिलों में शामिल है।