कौशिक पब्लिक स्कूल में जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका सहित अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि





सुरभि सिंह

तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान हादसे में शहीद हुए देश के प्रथम रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और अन्य वीर सैनिकों के असामयिक निधन पर कौशिक पब्लिक स्कूल परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक मुकेश कौशिक और प्रबंधक कनिका कौशिक ने कहा कि जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने अन्य वीर सैनिकों की शहादत पर भी श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक सच्चे देश भक्त थे। उन्होंने देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए सुरक्षा तंत्र को सुदृढ़ बनाया था। उनके मन मस्तिष्क में देश की सुरक्षातंत्र को मजबूत करने को लेकर कई इरादे थे। समूचा देश शोकाकुल है। लेकिन हमे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के सपनों को पूरा करना है। उत्तराखंड के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाकर सच्चे देशभक्त तैयार करने होंगे। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुखबीर सिंह, समन्वयक पूजा प्रधान, शैक्षणिक प्रमुख वंदना भारद्वाज विद्यालय के अध्यापकों और बच्चों के द्वारा भी अमर शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुखबीर सिंह ने कहा कि देश सदैव जनरल रावत और अन्य वीर सैनिकों का ऋणी रहेगा और असमय दिवंगत हुए मां भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव अमर रहेंगे। हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *