राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परियोजना प्रमुख प्रदीप चौधरी को प्रदान किया प्रशस्ति पत्र




Listen to this article

न्यूज 127.
क्यूब रूट्स फाउंडेशन के अंतर्गत झांसी विगाखेत टोल प्लाजा एवं झांसी ललितपुर टोल प्लाजा द्वारा नई पहल का शुभारंभ करते हुए ललितपुर द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। यह समारोह बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के गांधी ऑडिटोरियम, झांसी में दीक्षांत समारोह के तहत संपन्न किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपनी उपस्थित में क्यूबरूट फाउंडेशन झांसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड एवं झांसी विगाखेत टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के परियोजना प्रमुख प्रदीप चौधरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह पहल न केवल आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि इससे ललितपुर जिले के 6000 से अधिक परिवारों को भी लाभ मिलेगा। क्यूब रूट्स फाउंडेशन का उद्देश्य स्थानीय समुदाय के विकास में योगदान देना है और यह वितरण कार्यक्रम इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

क्यूब रूट्स फाउंडेशन की अन्य गतिविधियों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सक्रियता भी शामिल है। फाउंडेशन ने पहले भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय समुदाय की सेवा की है। यह पहल दिखाती है कि कैसे एक संगठन अपने संसाधनों और प्रयासों के माध्यम से समाज के कल्याण में योगदान दे सकता है। इस कार्यक्रम में टोल प्लाज़ा प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह एवं माधव दीक्षित मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *