न्यूज 127.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सैनी ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश सरकारी विभागों के कामकाज पर सवाल उठाया है। संजय सैनी ने कहा कि सरकारी विभागों में अव्यवहारिक नियमों के चलते जनता का शोषण हो रहा है। अव्यवहारिक नियमों की आड़ में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
प्रेसवार्ता में संजय सैनी ने कहा कि अव्यवहारिक नियमों को व्यवहारिक, सरल और खत्म करने के लिए आजादी की लड़ाई की तरह की बहुत बड़ी क्रांति लाने की आवश्कता है। इसी के तहत आम आदमी पार्टी हरिद्वार विधानसभा व्यवहारिकता क्रांति का प्रथम आगाज हरिद्वार विधानसभा से 17 जुलाई को करने जा रही है।
संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी के हक हकुक की लड़ाई को प्रत्येक स्तर पर लड़ा जाएगा। सरकारी विभागों में आम आदमी को न्याय मिले। इसको लेकर आम आदमी पार्टी अपना संघर्ष चलाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने हकों के प्रति जागरूक रहना होगा। नियमों की आड़ में आम जनता का उत्पीड़न और शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रेसवार्ता के दौरान हेमा भंडारी, अनिल सती, ममता सिंह, मोहम्मद अकरम, अमनदीप, प्रवीण सिंह, धीरज पीटर, किरण कुमार दुबे, मयंक गुप्ता, गीता देवी, राकेश यादव, आरिफ, रितु गिरी, रामप्रकाश कौशल, विशाल शर्मा, संजय गौतम, ऋषि राजपूत, शकील मंसूरी सहित कई आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।