न्यूज 127.
मौसम विभाग ने जनपद चमोली के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी है। मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखते हुए जनपद चमोली में कल यानि 12 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी चमोली ने आदेश जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जनपद चमोली में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने दिनांक 12.09.2024 को सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया है।