न्यूज 127.
बिना नंबर चल रहे वाहनों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने बिना नंबर वाले 15 दुपहिया वाहन सीज किये। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
जनपद में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए एसएसपी के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जनपद में बिना नंबर के वाहनों की चेकिंग करायी गई। भगवानपुर पुलिस ने वाहन चैकिंग व बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिलो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 15 बाइकों को सीज किया। पुलिस ने आमजन को नम्बर प्लेट लगाकर ही बाईक चलाने की हिदायत दी। यातायात के नियमों से सभी आमजन को जागरुक किया गया।