IG RIDDHIM AGARWAL आईजी रिद्धिम अग्रवाल की एसडीआरएफ ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, सीएम धामी ने दिया इनाम




Listen to this article



न्यूज127
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसडीआरएफ की टीम को पांच लाख रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व और निर्देशों का अनुपालन करते हुए एसडीआरएफ के 112 जवानों ने प्रयागराज महाकुंभ में कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। प्रयागराज की सुरक्षा व्यवस्था को सफल बनाने महती भूमिका अदा की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में डयूटी के अनुभव का लाभ हरिद्वार कुंभ के दौरान काम आयेंगा। एसडीआरएफ टीम ने महाकुंभ में अपनी दक्षता का कुशल परिचय देकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ प्रया
गराज में बेहतर सेवाएं देने पर एसडीआरएफ की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये अनुभव हरिद्वार के 2027 कुंभ में काम आयेंगे। कुंभ को भव्य रूप से आयोजित करने में मदद भी मिलेगी। इस महाकुंभ से हमारे जवानों का आत्मविश्वास बढ़ा है तथा भीड़ का कुशल प्रबंधन करने में सफल होंगे।


सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि सनातन धर्म के महासंगम की चुनौती को संभालना चुनौतीपूर्ण कार्य था। बेहतर व्यवस्थाओं और प्रबंधन से यूपी के साथ ही उत्तराखंड सरकार का सर ऊंचा हुआ है। यही अनुभव 2027 के कुंभ में मददगार साबित होंगे। हमारा प्रयास है कि वाहनों के लिए सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था हो जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इन चुनौतियों से पार पाने के लिए sdrf द्वारा सराहनीय कार्य किए गए हैं। श्रेष्ठ आपदा प्रबंधन में sdrf की अहम भूमिका रही है। आपदा प्रबंधन के लिए क्विक रिस्पॉन्स और अत्याधुनिक उपकरणों से राज्य में आपदा के प्रभाव को कम करने में काफी मदद मिली है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिला, सचिव गृह शैलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, एडीजी अमित सिन्हा, वी मुरुगेशन, एपी अंशुमन, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन, आईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल, कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी, एसडीआरएफ के अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

ईमानदार, तेज तर्रार रिद्धिम
​बताते चले कि वरिष्ठ आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल का नाम तेज—तर्रार, ईमानदार और क​र्तव्यनिष्ठ अफसरों में शामिल है। वह कर्तव्य के लिए पूरी तरह से सजग रहती है। अनुशासन प्रिय होने के साथ ही संयमित वाणी से अपनी पुलिसफोर्स का मनोबल बढ़ाकर रखती है। अपराधियों में उनके नाम का खौफ होने के साथ ही पुलिस महकमे में उनका नाम आदर से लिया जाता है। उनके कुशल नेतृत्व में तमाम दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए एसडीआरएफ की टीम विषम परिस्थितियों के चुनौतीपूर्ण कार्यो को बड़े ही धैर्य से पूर्ण करती है।