महिला से हुई चेन लूट में शामिल अभियुक्त को पकड़ा




Listen to this article

न्यूज 127.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिला से हुई चेन लूट प्रकरण का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उसका एक साथी पहले ही जेल जा चुका है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा। आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान उसकी बाइक फिसल गई जिससे वह गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त और उसके साथी ने पहले रूड़की में चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था, उसके बाद ज्वालापुर आकर उन्होंने महिला से चेन लूटी।

पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई चेन, पैंडिंट के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उस बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जिसे घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए इन घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रशांत निवासी गांव भूरनी, कोतवाली लक्सर बताया।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी, उप निरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल आशीष शर्मा, कांस्टेबल अंकित कवि शामिल रहे।