रात में प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। यहां रात में अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी का उसकी ही प्रेमिका ने प्राईवेट पार्ट काट दिया। युवक हालत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज किया गया।
जानकारी के अनुसार घटना खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव की है। घटना सोमवार रात की बतायी गई है। युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था। मुलाकात के दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद युवती ने धारदार हथियार से विकास का प्राइवेट पार्ट काट डाला। किसी तरह युवक लहूलुहान हालत में अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। हालांकि इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है। पुलिस मामला संज्ञान में आने पर स्वयं ही जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।