न्यूज 127.
देश में अचानक हो रही मौतों को लेकर नई जानकारी सामने आयी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और एम्स ने मिलकर एक अध्ययन किया है, जिसके आधार पर दावा किया गया है कि देश में हो रहीं अचानक मौतों की वजह कोरोना वैक्सीन नहीं है।
एक दैनिक अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में 40 साल से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं, लोगों का मानना है कि खासकर कोरोना महामारी के बाद इनमें खासी बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है कि कोरोना वैक्सीन और युवाओं में दिल का दौरा पड़ने में कोई संबंध नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अध्ययन में पाया गया है कि जेनेटिक म्यूटेशन के चलते दिल का दौरा पड़ने जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। अभी अध्ययन चल रहा है और इसके पूरा होने के बाद ही रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।