विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव चैंपियन की फेसबुक पर शब्दों की जंग अब गोलियों में तब्दील




Listen to this article

न्यूज127
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार की फेसबुक वार अब सरेराह गोलियों की तकरार तक आ गई है।

प्रणव ने उमेश के कार्यालय पर जाकर जबरदस्त तरीके से फायरिंग कर सनसनी मचा दी। जिसके बाद उमेश कुमार भी कुंवर का पीछा करने दौड़े। फिलहाल इस पूरे मामले के गरमाने के आसार है। पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। कानून व्यवस्था को नियंत्रिरत करने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
बीते दिनों कुंवर प्रणव सिंह ने विधायक उमेश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों की पोस्ट फेसबुक पर लिख दी। प्रणव के शब्दों ने मर्यादाओं को तार—तार कर दिया था। जिसके बाद उमेश कुमार आग बबूला हो गए और कुंवर को ललकारते हुए उनकी हवेली पर पहुंच गए। कुंवर प्रणव की हवेली पर पहुंचकर उमेश कुमार ने उनको सीधी चुनौती दी।
दोनों की यह फेसबुक पर शब्दों की एक जंग अब गोलियों में तब्दील हो चुकी है। कुंवर प्रणव सिंह के उमेश कुमार के कार्यालय पर जाकर गोलियां बरपाकर हंगामा करने के बाद मामले के गरमाने के आसार है। देखना होगा कि राजनैतिक वर्चस्व की यह अदावत अब क्या रंग लेती है।