सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका




Listen to this article

न्यूज 127.
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। हरिद्वार में भी राजपूत समाज के लोगों ने सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका। सांसद के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की गई है।

बहादराबाद मेंं आज बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग एकत्र हुए और मोहित चौहान के नेतृत्व में सांसद रामजी लाल सुमन का पुतल फूंका। पुतला फूंकने वालों में अखिल चौहान, विवेक चौहान, आलोक राणा, रोहित चौहान, राहुल चौहान, गगन चौहान, अंकुर चौहान, विभांशु चौहान, रवि चौहान, सूर्य चौहान, विपुल चौहान, विशाल चौहान, अमितराज चौहान, नितिन चौहान, हीरा बिष्ट, आलोक चौहान, अभिनव चौहान, अंशुल, अवि चौहान, अर्चित, शिवांक चौहान, विपिन चौहान, सचिन चौहान सलेमपुर, पवन चौहान, अभिमन्यु चौहान, मयूर प्रताप, भवित चौहान, अनुराग चौहान, गगन चौहान आदि मौजूद रहे।