जनाब पुलिसकर्मी है तो मास्क लगाने की जरूरत नही,कौन करेगा चालान, देंखे वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
पुलिसकर्मी ख्रुद बिना मास्क बाजार में घूम रहे है। खरीददारी कर रहे है। लेकिन जब कानून का अनुपालन करने की बात आती है तो जनता के चालान करने निकल पड़ते है। डयूटी करते तमाम पुलिसकर्मी बिना मास्क देखे जा सकते है। इनको कोरोना संक्रमण का कोई खतरा नही है। इसके अलावा इनका चालान करने वाला भी कोई नही है। ऐसे ही यूपी पुलिस के एक हेड़ कांस्टेबल साहब सेक्टर चार की पीठ में बिना मास्क सब्जी की खरीददारी करने देखे गए। खाकी वर्दी पहनकर ये महोदय पूरी पीठ घूमते रहे। जबकि रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने तमाम दुकानदारों के बिना मास्क में चालान किए।