न्यूज 127.
हरिद्वार में शंकर आश्रम तिराहे के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार एक बदमाश ने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से चेन लूट ली। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गया। महिला ने बदमाश को पकड़ने के लिए शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश भाग चुका था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से जानकारी करने के बाद बदमाश की तलाश में जुट गई।
हरिद्वार में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं। तीन दिन पहले ज्वालापुर में दिन दहाड़े एक ज्वैलर्स के यहां लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस अभी पकड़ भी नहीं सकी और आज फिर बदमाशों ने चेन लूट की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस का कहना है कि बदमाश की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द ही उसकी पहचान कर घटना का खुलासा किया जाएगा।