न्यूज 127.
देर रात से हो रही बारिश के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने अभी शुक्रवार को भी जनपद में कहीं कहीं अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने 13 सितंबर का स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद की समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सभी स्कूलों में 13 सितंबर शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है। स्कूलों को निर्देश दिये गए हैं वह इस अवधि में आनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को पढ़ायी कराएंगे। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है।