एसएसपी मंजूनाथ टीसी की टीम कर रही बेहतर काम, अवैध शराब कारो​बारियों के मंसूबे नाकाम





नवीन चौहान
सएसपी मंजूनाथ टीसी की टीम अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबों को नाकाम करने में जुटी है। पुलिस टीम लगातार कच्ची शराब की भटिटयों को नष्ट कर रही है। शराब तस्करों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उधमसिंहनगर जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने करीब 54 भट्टियों को तोड़कर 2 लाख 35 हज़ार लीटर लहन किया नष्ट किया है। 1088 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 30 शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर विगत एक महीने पुलिस कच्ची शराब की भटिटयों को नष्ट करने में जुटी है। लेकिन हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अभियान में सख्ती बरती है। एसएसपी ने देर रात्रि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों, समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जनपद पुलिस द्वारा थानावार निम्न कार्यवाही की गई।
जसपुर पुलिस ने 4 शराब की भट्टियाँ तोडी गयी, 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 20 हज़ार लीटर लहन नष्ट व 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
थाना कुण्डा द्वारा 04 शराब की भट्टियाँ तोडी 15000 लीटर लहन नष्ट व एक अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
काशीपुर पुलिस द्वारा 03 अवैध कच्ची शराब की भट्टियों तोड़ी गई व 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 220 लीटर कच्ची शराब बरामद की व 26 हज़ार लीटर लहन नष्ट किया गया।
आईटीआई पुलिस 06 अवैध भट्टियों को तोड़ 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया, 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 20 हज़ार लीटर लहन नष्ट किया गया।
बाजपुर पुलिस ने 04 भट्टियां तोड़ी गई जिसमें 32 हज़ार लीटर लहन नष्ट किया गया, 47 लीटर शराब बरामद कर 04 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।
केलाखेडा पुलिस 15000 लीटर लहन नष्ट किया व 4 भट्टियां तोड़ी गयी।
गदरपुर पुलिस 06 अवैध शराब की भट्टीया तोड़ी गई है। लगभग 15000 लीटर लहन नष्ट किया ।
थाना दिनेशपुर पुलिस द्वारा 01 भट्टी को तोड़ 5000 लीटर लहन नष्ट व 100 लीटर शराब बरामद की गई।
पंतनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 20 लीटर शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया।
रुद्रपुर पुलिस द्वारा 12 भट़ियो को नष्ट किया गया लगभग 17000 लीटर लहन को नष्ट किया गया।
ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही के दौरान 02 शराब कारोबारियों को 25 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।
थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा 02 शराब भट़ियो को नष्ट किया गया। 2000 लीटर लहन नष्ट कर 250 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई व 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
किच्छा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 17 हज़ार लीटर लहन नष्ट कर 01 व्यक्ति को 25 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
सितारगंज पुलिस द्वारा 03 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर 180 लीटर शराब बरामद व 6000 लीटर लहन नष्ट किया।
नानकमत्ता पुलिस द्वारा 30 हज़ार लीटर लहन नष्ट किया गया व 100 लीटर शराब के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
खटीमा पुलिस द्वारा चौकी मझोला के ग्राम बनगवां रघुलिया तथा सतपुड़ा, और थाना क्षेत्र के ग्राम आलावृधि के जंगल में प्रभावी चैकिंग एवं कार्यवाही करते हुये आठ भट्टियां तोड़ी गई जिसमे लगभग 150000 लहन नष्ट कर 35 पाऊच के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
थाना झनकईया पुलिस द्वारा 04 शराब कारोबारियों को आरोपियों को गिरफ्तार कर 60 लीटर शराब बरामद की गई।
अभियान आगे भी और बेहद सख्ती से लगातार जारी रहेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *