पुलिस की नाक के नीचे चलती रही अवैध कच्ची शराब की भटिटयां, अब 36 गिरफ्तारी





नवीन चौहान
हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में पुलिस की नाक के नीचे अवैध कच्ची शराब की भ​टिटयां चलती रही। ग्रामीण जहरीली शराब पीकर झूमते रहे। जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पुलिस की चुप्पी के पीछे की वजह तो हरिद्वार पुलिस ही जाने। आखिरकार किसके संरक्षण में अवैध शराब की भ​टिटयां चलाई जा रही थी। लेकिन अब दस लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है। यह बड़ा सवाल है।
हरिद्वार में अब ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिस शराब तस्करों पर शिकंजा कस रही है। मंगलौर पुलिस ने 17 और लक्सर पुलिस ने 19 को किया गिरफ्तार है।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथांण के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करते हुए मंगलौर पुलिस ने…

1- सोनू निवासी मुंडलाना
2- मनमोहन त्यागी निवासी ताशीपुर
3- सोनू निवासी गधारोड़ा
4- चतर सिंह निवासी नाथू खेड़ी
5- वीर सिंह निवासी नाथू खेड़ी
6- बिजेंदर निवासी नाथू खेड़ी
7- पप्पू राम निवासी नाथू खेड़ी
8- मिंटू निवासी नाथू खेड़ी
9- दीपक निवासी नाथू खेड़ी
10- धोनी निवासी नाथू खेड़ी
11- जगपाल निवासी नाथू खेड़ी
12- संतलाल निवासी नाथू खेड़ी
13- जाति राम निवासी नाथू खेड़ी
14- शक्ति सिह निवासी नारसन कला
15- विपिन निवाासी खालसा मंगलौर
16- बिरजू निवासी भगवानपुर चन्दनपुर मंगलौर
17- अमन निवासी थिथौला मंगलौर
को 20 लीटर कच्ची शराब, सैकड़ों की संख्या में देशी शराब व नाईट ब्ल्यू हरियाणा मार्का पव्वों के साथ गिरफ्तार किया।
लक्सर पुलिस की कामयाबी या फेलियर
कोतवाली लक्सर प्रभारी यशपाल बिष्ट के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर…

  1. मलकीत निवासी रायपुर खानपुर
  2. चिरमल सिंह निवासी रायपुर खानपुर
  3. फूल सिंह निवासी सिमली लक्सर
  4. राजेंद्र निवासी गिद्दा वाली खानपुर
  5. संदीप निवासी फतवा लक्सर
  6. बबलू निवासी फतवा लक्सर
  7. यंग पाल निवासी फतवा लक्सर
  8. रजनीश निवासी अकोला कला लक्सर
  9. सतीश निवासी अकोला कला लक्सर
  10. संदीप निवासी भुरनी लक्सर
  11. नरेंद्र निवासी भुरनी लक्सर
  12. नीटू निवासी अकोला कला लक्सर
  13. मोनू निवासी अकोला कला लक्सर
  14. दीपक उर्फ सोनू निवासी भुरनी लक्सर
  15. सतपाल निवासी भुरनी लक्सर
  16. मिंटू निवासी दाब की कला लक्सर
  17. मांगेराम निवासी दाढ़की लक्सर
  18. राजेश निवासी भुरनी लक्सर
  19. ताराचंद्र निवासी भुरनी लक्सर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *