चमोली जिले में टेंपो ट्रैवलर और बस के भिड़ंत, कई यात्री घायल




Listen to this article

न्यूज 127.
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब टेंपो ट्रैवलर और बस की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार यह हादसा ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलंग के पास झड़कुला पेट्रोल पंप के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस ज्योतिर्मठ से सेलंग की तरफ जा रही थी। जबकि टेंपा ट्रैवलर ज्योतिर्मठ की तरफ आ रहा था। इस ओवर स्पीड और गलत दिशा में चल रही थी, जिस वजह से आमने सामने की टक्कर हुई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में टेंपो ट्रैवलर का चालक और एक महिला अंदर ही फंस गई। जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर वाहन चालक और महिला को बाहर निकाला।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *