न्यूज127
मां के सपने चकनाचूर करके कोलकत्ता के एक 22 साल के युवक ने हरिद्वार के एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं युवक मानसिक अवसाद में था। कॉलेज की ओर से दिए जाने प्रजेंटेशन के लिए वह मानसिक तौर पर तैयार नही था। इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की सूचना देने के लिए व्हाटसअप के स्टेटस पर लिख दिया कि वह अब नही है। बंग्ला भाषा में सुसाइड नोट 6 पंक्तियों में लिखा गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे श्रवणनाथ नगर स्थित होटल भाटिया इन कमरा नंबर 402 के नही खुले होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस होटल पहुंची और धक्का मारकर दरवाजा खोल दिया। पुलिस ने देखा की एक युवक नाइलोन की रस्सी का फंदा बनाकर लटका हुआ है। नीचे उतारकर देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो बंग्ला भाषा में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।
होटल मैनेजर जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर कमरा लिया। उसके बाद वह एक बाहर बाहर निकला और होटल के कमरे में आ गया। उसने अपना आधार कार्ड जमा कराया था। होटल के रजिस्टर में उसका नाम अलपन महति था। जिसमें उसका पता पश्चिम बंगाल के यूसी सिंहा स्ट्रीट पुर्लिया, वार्ड नंबर 7 नोडिया मालूम चल पाया है। पुलिस के मुताबिक उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। जबकि मां को सूचना दे दी गई है। युवक देहरादून के एक निजी कॉलेज में पढ़ता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मां का इंतजार कर रही है।
मां के सपने तोड़कर युवक ने मौत को लगाया गले, व्हाटसअप को दी मौत की खबर




