पथरी। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी के अपहरण करने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने पुलिस को शिकायत देकर गांव के चार युवकों को नामजद करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार की रात में आठ बजे करीब थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। आसपास व रिश्तेदारी में किशोरी को तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिल पाई। शनिवार की सुबह किशोरी गांव में एक युवक के घर से मिल गई। परिजनों ने मामले में चार युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
——————
फैक्टरी से इन्वर्टर और बैटरी चोरी
बहादराबाद। थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी में इन्वर्टर और बैटरी चोरी कर ली गई। पुलिस को मामले में तहरीर दी गई है। आसपास लगे कैमरें खंगालते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हिमांशु चौहान निवासी रोहालकी किशनपुर ने तहरीर देकर बताया कि उसकी टाइल्स की फैक्टरी सम्राट पृथ्वीराज चौक के पास है। दिवाली पर लेबर अपने घर गई हुई थी। फैक्टरी में ताला लगा था। बृहस्पतिवार की रात को चोरों ने फैक्टरी की पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसकर इन्वर्टर और बैटरी चोरी कर ली। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।