डा. सैनी के हैल्थ केयर सेंटर का योगेश मोहन गुप्ता ने किया शुभारंभ




आकाश कुमार, मेरठ। गुरूवार को डॉ. सैनी optimus हैल्थ केयर बागपत रोड मेरठ का सुभारम्भ माननीय योगेश मोहन गुप्ता chansellor आई आई ऍम टी यूनिवर्सिटी ने किया।
डॉ. के पी सैनी ने बताया कि optimus हैल्थ केयर उत्तर प्रदेश का पहला व एक मात्र केंद्र है जहा पर जर्मनी व अमेरिका की सबसे अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी सुविधा जैसे क्लास 4 लेजर शोक वेव थेरेपी tecer therapy advanced cryotherapy व अल्ट्रा मॉडर्न इलेक्ट्रो therapy human body alignment postural anelysis एण्ड bare foot analysis पैरो की जांच मेनिपुएटिव थेरेपी स्पाइनल मेनिपुलेटिव थेरेपी आदि सुविधाए उपलब्ध है।

04a

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में डा. के पी सैनी पिछले 12 वर्षो से अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी सुविधा के साथ रोगी व असमर्थ लोगों के जीवन को बेहतर बनाने दर्द मुक्त बनाने के लिए सेवाएं दे रहे हैं। प्रत्येक सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में दिव्यांग व गरीब असहाय असमर्थ व बेसहारा लोगों के लिए निशुल्क परामर्श दिया जायेगा व चिकित्सा समाधान हेतु आवश्यक सहायता भी प्रदान की जायेगी। आज के तकनीकी युग में प्रतिदिन नई नई तकनीकियां विभिन्न क्षेत्रों में विकसित हो रही है खोजों से चिकित्सा क्षेत्र को अत्याधुनिक व बेहतर बनाया है। इस दौरान डा. रवि भगत, डा. शिशिर जैन, डा. पी के जैन, डा. अमिताभ गौतम आदि मौके पर मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *