न्यूज 127.
हरिद्वार की टिहरी विस्थापित कालोनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना दी गई है, घटना के कारण का पता उनके आने के बाद ही चलेगा।
घटना कोतवाली रानीपुर क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कालोनी की है। यहां एक बंद मकान में पति पत्नी और सास के गोली लगे शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि पति ने पत्नी और सास को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारकर जान दी।
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर शाम सूचना मिली थी कि टिहरी विस्थापित कालोनी की गली नंबर 8 में एक मकान के अंदर से गोली चलने की आवाज आयी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो कमरे में दो महिला और एक पुरूष के गोली लगे शव पड़े थे। मौके पर एक पिस्टल और बेसबॉल का बैट भी पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान राजीव अरोडा 60 वर्ष के रूप में हुई।
मृतक महिलाओं में राजीव की पत्नी सुनीता अरोडा और सास बतायी जा रही है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि राजीव कुमार दिल्ली रहते थे, कल ये लोग यहां आए थे। मकान के ऊपरी हिस्से में किरायेदार रहता है, उसने की मकान के अंदर गोली चलने की सूचना पुलिस को दी। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही घटना के बारे में जानकारी मिलेगी।