काले रंग के बैंग में छिपाकर मासूम को नहर में फेंका, देेंखे एक्सक्लूसिव वीडियो




Listen to this article
नवीन चौहान
कलयुगी निर्दयी मां ने अपने दुधमुंह बच्चे को काले रंग में बैंग में रखकर नहर में फेंका था। बच्चे को ले जाने के दौरान की एक्सक्लूसिव वीडियो पुलिस को मिल गई है। जिसके बाद आरोपी मां ने भी अपने आरोप को स्वीकार कर लिया है।

कनखल थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि आरोपी मां संगीता बलूनी ने बच्चे को काले रंग के बेंग में रखा था। जिसके बाद वह बच्चे को नहर में फेंककर आ गई। पुलिस को चकमा देने के लिए बच्चे के अपहरण का नाटक रचा।