MLA UMESH KUMAR विधायक उमेश कुमार के कैंप ऑफिस में फायरिंग प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article


न्यूज127
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप आफिस में फायरिंग करने के प्रकरण में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि छह आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है।
26.01.2025 को कोतवाली रूडकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2025 जुबैर काजमी की तहरीर पर विधायक उमेश कुमार विधानसभा खानपुर के कैम्प कार्यालय मे आकर फायरिंग करने के आधार पर पंजीकृत किया गया था।
मुकदमा उपरोक्त मे 06 अभियुक्तो को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दिनाँक 18.03.2025 को रूडकी पुलिस की टीम द्वारा 02 और आरोपित क्रमशः सुमित कुमार अवाना व रिजवान को उनके घरों से दबोचा गया। अन्य की तलाश जारी है।

पकड़े गए आरोपित-

  1. सुमित कुमार अवाना पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बा पोस्ट खानपुर थाना खानपुर उम्र 33 वर्ष
  2. रिजवान पुत्र मुस्ताक निवासी हवाहेखेड़ी थाना बहादराबाद उम्र 34 वर्ष