न्यूज127
व्हाटसएप की एक कॉल पर होटल के कमरे में खूबसूरत कॉलगर्ल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। होटल में कमरा लेने के बाद ग्राहक कॉलगर्ल की डिमांड करता था। होटल संचालक खूबसूरत युवतियों की तस्वीरे ग्राहक के मोबाइल में धड़ाधड़ भेजता था। ग्राहक की पसंद के अनुसार कॉलगर्ल को व्हाटसएप पर मैसेज कर कमरे में भेज दिया जाता था। जिस्मफरोशी का यह गंदा खेल काफी समय से चल रहा था। लेकिन हरिद्वार में पूरी तरह से अलर्ट फार्म में नजर आ रही एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम लगातार नजर बनाकर रखे हुए थी। शुक्रवार को पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ रेड की और तीन युवतियों और दो युवकों को रंगेहाथों आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया।
AHTU प्रभारी विजय सिंह अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र में सक्रिय है। देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी कर रहे है। शुक्रवार को सत्यम विहार भूपतवाला में दिल्ली गेस्ट हाउस पर की गई छापेमारी की कार्यवाही की गई और तीन महिलाए व दो पुरुष मौके से गिरफ्तार कर लिए। जबकि संचालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पकड़े गये नाम (काल्पनिक नाम) 1 आजाद पुत्र मिथिलेश, लव कुश पुत्र अनिल कुमार, पूजा पत्नी स्वर्गीय नीरज, सिमरन पत्नी बंता, वंदना पत्नी अरविंद पता चल पाए। संचालक गौरव राजपूत बिजनौर उत्तर प्रदेश मौके पर नहीं मिला।
प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ में कई खुलासे हुए है। आरोपियों ने बताया कि गौरव लड़कियां लेकर आता है। ग्राहकों को भी गौरव राजपूत ही भेजता है। फोन के माध्यम से ही सारा सेक्स रैकेट चलता है इसके द्वारा लड़कियां विभिन्न राज्यों से मंगाई जाती है व गौरव राजपूत काफ़ी समय से इस जिस्मफरोशी के धंधे मे लिप्त है जिसका नेटवर्क देश के विभिन्न राज्यों में हैँ। भारी मात्रा में नकदी व अनापत्ति सामग्री बरामद हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति व गौरव राजपूत एक राय होकर जिस्म फरोशी का धंधा उक्त दिल्ली गेस्ट हाउस सत्यम विहार में लीज पर लेकर शातिर तरीके से धड़ल्ले से चला रहा है।
टीम : जनपद हरिद्वार*
1 म0उ0निरी0 रखी रावत
3 हेका0 राकेश कुमार
4 म0हेका0 बीना गोदियाल
5 का0 दीपक
6 का0 जयराज भंडारी
7 का0 दीपक चन्द
8 म0 का0 गीता
CALL GIRLS व्हाटसएप पर एक कॉल और होटल के कमरे में खूबसूरत कॉलगर्ल पेश, पुलिस की रेड




