मेट्रो में कपल ने जूते में डालकर पी कोल्ड ड्रिंक, वीडियो हुआ वायरल




Listen to this article

काजल राजपूत.
मेट्रो ट्रेन में सफर करते हुए लोगों के आए दिन तरह तरह के वीडियो वायरल होते देखने को मिल रहे हैं। किसी की हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है तो किसी की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल जूते में कोल्ड ड्रिंक डालकर पीता नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया के अनुसार वीडियो की शुरुआत में लड़के ने अपने हाथ में जूता ले रखा है और दूसरे हाथ में पाइप है। बगल में बैठी लड़की उसके जूते में कोल्ड ड्रिंक डालती है। इसके बाद लड़का जूते में पाइप डालकर कोल्ड ड्रिंक पीने का मजा लेता है। लड़की उसे देखती है। फिर लड़का कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद लड़की से कहता है कि लो तुम भी पी लो। लड़की भी वीडियो में जूते में डली हुई कोल्ड ड्रिंक पीती है। दोनों मजे से कोल्ड ड्रिंक पीते हैं और लड़का वीडियो में देखकर लोगों से कुछ इशारा करते हुए कहता है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को सामने बैठे हुए एक लड़के ने बनाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन लोग इसे पसंद नहीं कर रहे हैं।