न्यूज 127.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार उस वक्त हादसे का शिकार हो गई जबकि एक नील गाय अचानक उनकी कार के सामने आ गई। इस हादसे में वह बाल बाल बच गए। उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में लगे सभी एयरबैग खुलने से वह सुरक्षित रहे।
इस हादसे की जानकारी उन्होंने स्वयं अपनी फेसबुक वॉल पर लाइव आकर दी।

उन्होंने बताया कि अभी मुजफ्फरनगर बाईपास पर कुछ समय पहले नीलगाय से गाड़ी टकरा गई थी, आप सभी के आशीर्वाद से सब सुरक्षित हैं और कुशल है। उन्होंने कहाकि किसी को परेशान होने या चिंता करने की जरूरत नहीं है। सुबह वह अपने निर्धारित कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। कार को हाइवे से हटा दिया गया है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। सीट बेल्ट लगी होने की वजह से उनके हादसे के समय सभी एयर बैग खुल गए जिसकी वजह वह सुरक्षित रहे। सांसद हरेन्द्र मलिक ने राकेश टिकैत से फोन पर वार्ता कर ली जानकारी.