न्यूज 127.
देश की अखण्डता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्य तिथि पर रविवार को हरिद्वार के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी लाला जगतनारायण जी को श्रद्धासुनम अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की जाएगी।
हरिद्वार के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे आयोजित हो रहे इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद जी होंगे, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान होंगे। शहर के अन्य गणमान्य लोग भी इस रक्तदान शिविर में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। रक्तदान शिविर में होप सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल की टीम भी अपना सक्रिय योगदान देगी।
लाला जगत नारायण जी का जीवन परिचय
लाला जगत नारायण जी का जन्म 31 मई 1899 को वजीराबाद जनपद गुंजरावाला में हुआ था। यह स्थान अब पाकिस्तान में है। लाला जगत नारायण जी भारत के प्रसिद्ध पत्रकार तथा हिन्द समाचार समूह के संस्थापक थे। अस्सी के दशक में जब पूरा पंजाब आतंकी माहौल से सुलग रहा था, उस दौर में भी कलम के सिपाही एवं देश भावना से प्रेरित लाला जी ने अपने बिंदास लेखन से आतंकियों के मंसूबों को उजागर किया और राज्य में शांति कायम करने के भरसक प्रयास किए। परन्तु 9 सितम्बर सन् 1981 को इन्हीं आतंकियों ने सच्चे देशभक्त एवं निडर पत्रकार लाला जी की हत्या कर दी।
लाला जी ने 1919 में लाहौर के दयानन्द ऐंग्लोवैदिक कॉलेज से स्नातक किया तथा लाहौर के विधि महाविद्यालय में प्रवेश लिया। 1920 में अध्ययन छोड़ दिया और महात्मा गाँधी के असहयोग आन्दोलन में शामिल हुए। उन्हें लगभग ढाई वर्ष जेल में रहना पड़ा। जेल ही में उन्हें स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय के निजी सचिव के तौर पर कार्य करने का सौभाग्य मिला। वे लाहौर नगर कांग्रेस समिति के 7 वर्ष तक अध्यक्ष रहे। पंजाब राज्य कांग्रेस समिति के सदस्य रहे। वर्ष 1924 में ही लाला जगत नारायण जी को भाई परमानन्द द्वारा प्रकाशित ‘आकाशवाणी’ नामक साप्ताहिक समाचार पत्र में बतौर संपादक का कार्यभार मिला। यहीं से लाला जी के पत्रकारिता जीवन की उम्दा शुरूआत हुई।
देश के आजाद होने के उपरांत, सन् 1948 में लाहौर, पाकिस्तान से पलायन कर जालंधर, पंजाब में हिन्द समाचार नामक उर्दू दैनिक अखबार का शुभारम्भ किया लेकिन तत्काल समय में उर्दू के अखबार को ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिल पाई और सन् 1965 में लाला जी ने पंजाब केसरी दैनिक हिन्दी समाचार पत्र की स्थापना कर डाली जिसे खूब लोकप्रियता मिली। स्वतंत्रता सेनानी तथा पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के संस्थापक लाला जगत नारायण जी की अपने जीवनकाल में सच्ची देशभक्ति एवं समाज सेवा हेतु सन् 2013 में भारत सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया।