एम्स के पास नारियल पानी का ठेला लगाने वाला निकला चेन लुटेरा




Listen to this article

न्यूज 127.
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी के निर्देशन में रूद्रपुर क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से लूटी हुई चेन और लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले भी अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 1 हजार रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा सदिंग्ध व्यक्तियों/चोरी/ लूटपाट एंव स्नैचिंग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलवाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंह नगर के परिवेक्षण में एव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली रुद्रपुर में सिंह कालोनी रोड रुद्रपुर चेकिंग अभियान चलाया गया।

समय करीब 09:20 बजे 08/08/2024 को अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा वादी मनोज तनेजा पुत्र विलायती राम तनेजा नि0 न्यू शक्ति विहार कालोनी रुद्रपुर की पत्नी के गले में पहने करीब तीन तोले के सोने की चेन छीनकर ले जाने बावत तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0 FIR N0 399/24 धारा 304 (2) BNS बनाम अज्ञात से सम्बन्धित अभियोग की विवेचना उ0नि0/विवेचक संदीप पिलख्वाल द्वारा की जा रही थी। दौराने विवेचना पुलिस टीम को दिनांक 10/08/2024 को एक बिना नम्बर प्लेट की ग्रे रंग की स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को काशीपुर फ्लाईओवर से करीब 70-75 मीटर आगे पीछा कर पकङा।

पकङे गये व्यक्ति ने अपना नाम मौहम्मद वसीम उर्फ सलमान उर्फ कीटाणु पुत्र इब्ले हसन निवासी वार्ड नं0-14, नवीन शिक्षा निकेतन के पास, भदईपुरा, थाना रूद्रपुर, ऊ0सिं0नगर उम्र 32 वर्ष द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 08/08/2024 को सुबह के समय मैंने इसी स्कूटी से सिंह कालोनी में एक स्कूटी सवार महिला से चेन छीनी थी। तलाशी में उसके पास से वह चेन बरामद हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *