कैमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग आसमान में छाया धुंए का गुबार दो कर्मचारी झुलसे




Listen to this article
हरिद्वार: मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे पुराना औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में उस अफ़रा-तफरी मच गई जिस वक्त एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई । इस अग्निकांड में फैक्ट्री के दो कर्मचारी आग की चपेट में आ गए। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।जिसमे करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां लगाई गई है। वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री मालिक विकास गर्ग के द्वारा जानकारी दी की फैक्ट्री में कर्मचारी प्रतिदिन की तरह कार्य कर रहे थे। इस दौरान फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लग गई। जिससे सभी कर्मचारी इधर उधर आग बुझाने के लिए दौड़ने लगे। कैमिकल के आग पकड़ने से जोर जोर से लपटे उठने लगी जिससे कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागने लगे। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से ही आसमान में धुंए का काला अंबार नजर आ रहा था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी समेत मायापुर फायर ब्रिगेड की अलग-अलग टीम में मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का कार्य चल रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है और कई लाख के नुकसान की बात सामने आ रही है। साफ तौर पर आग लगने का कारण जांच के बाद ही ज्ञात हो पाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *