बैरागी कैंप की झुग्गी झोपड़ियों में लगी आग से मचा हड़कंप




Listen to this article

न्यूज 127.
कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में बुधवार दोपहर अचानक झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। इससे पहले की आग पर काबू पाया जाता आग ने आसपास की कई और झुग्गी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने की सूचना पर कनखल पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में पांच झुग्गी झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई, किसी जान को नुकसान नहीं पहुंचा है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।