KIRAN JAISAL मेयर किरण जैसल ने रणनीति बनाई, सुबह सफाई, दिन में जनसुनवाई




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार मेयर किरण जैसल ने खास रणनीति बनाई है। वह सुबह सवेरे हरिद्वार के तमाम वार्डो में साफ सफाई का निरीक्षण करने निकलती है। वार्ड के संबंधित पार्षद को साथ लेकर कॉलोनियों में घूमती है और नालियों की सफाई व्यवस्थाओं के लिए सफाई​कर्मियों को आवश्यक निर्देश जारी करती है। उसके बाद अपनी दिन चर्चा में नगर निगम के कार्यो और जनसुनवाई को प्राथमिकता देती है।


हरिद्वार की मेयर निर्वाचित होने के बाद से किरण जैसल पूरी तरह से फार्म में नजर आने लगी थी। उन्होंने मेयर की शपथ लेने से पहले ही हरिद्वार की साफ सफाई को लेकर अपने इरादे जाहिर किए थे। जिसके बाद से वह लगातार सक्रिय नजर आ रही है।
होली पर्व के बाद से उनके सफाई अभियान में आक्रामकता नजर आ रही है। 18 मार्च की सुबह की बात करें तो मेयर किरण जैसल ने वार्ड 48 में विशेष सफाई अभियान चलाया। पार्षद अशोक चक्रपाणी, मंडल अध्यक्ष वरूण वशिष्ठ, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर, सफाई नायक कुसम पाल, सुनील राठौर के साथ स्वच्छ हरिद्वार और सुखमय जीवन के आधार के स्लोगन को चरितार्थ किया।
मेयर किरण जैसल ने कहा कि हरिद्वार को सुंदर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आइए मिलकर अपने शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए।
इसके अलावा मेयर किरण जैसल जनता से मिल रही और उनकी समस्याओं को सुन भी रही है। किरण जैसल ने कहा कि​ हरिद्वार की जनता के प्यार से ही उनको मेयर बनने का सौभाग्य मिला है। जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए वह 24 घंटे उपलब्ध है और जनहित के हरसंभव कार्य कराने के पूरे प्रयास किए जायेगे।