गणेश चतुर्थी की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, 10 दिनों तक चलेगा उत्सव
न्यूज 127.
प्रथम पूज्य भगवान गणेश के जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। हिन्दू धर्म की मान्यता है कि चतुर्थी के दिन ही गणेश जी का जन्म हुआ था। इसलिए भादपद माह की चर्तुथी को गणेश जन्मोत्सव मनाया जाता है। जन्मोत्सव का यह पर्व हर्षोल्लास के साथ 10 दिनों तक चलता है और गणेश मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न होता है।
हिंदू धर्म के अनुसार भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है। गणेश जी सभी गणों के स्वामी हैं। उनकी पूजा करने से न केवल सुख-समृद्धि बल्कि ज्ञान की भी प्राप्ति होती हैं। किसी भी नए काम की शुरुआत यदि गणेश जी के नाम से की जाए, तो वह हमेशा सफल होता है। बुधवार का दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित होता है। वहीं विशेष फल की प्राप्ति के लिए भाद्रपद माह और भी शुभ माना गया है।
ज्योतिषाचार्य राहुल अग्रवाल के मुताबिक हिंदू धर्म में भाद्रपद माह को भगवान श्री गणेश से जोड़ कर देखा जाता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसीलिए हर साल इस तिथि को एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 7 सितंबर से शुरू होगा।
सभी बाधाओं से मिलती है मुक्ति
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। इस साल चतुर्थी पर ब्रह्म योग और चित्रा नक्षत्र का निर्माण हो रहा है, जो इस तिथि की महत्ता को अधिक बढ़ा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य राहुल अग्रवाल के अनुसार किसी भी पूजा को करने से पहले भगवान श्री गणेश की पूजा जरूर करनी चाहिए। पहले पूजा करने से सभी कार्य सकुशल संपन्न होते हैं।
शुभ मुहुर्त
भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत इस साल 6 सितंबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर होगी। इस तिथि का समापन 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 38 मिनट पर होगा। पंचांग के अनुसार 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 2 मिनट से शुरू हो रहा है। यह शुभ मुहूर्त दोपहर के 1 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। उदया तिथि की मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन आप भी अपने घर में गणेशजी को बैठा सकते हैं और अनंत चतुर्दशी तक रोजाना धूमधाम से इसकी पूजा करें। मान्यता के अनुसार आप गणेशजी की पूजा 1, 3, 5, 7, 10 और 11 दिन करके अपने बप्पा की विदाई कर सकते हैं।
घर में गणपति की पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप अपने घर पर गणेशजी बैठाते हैं तो आपको पूजा के कुछ नियमों की पालन करना चाहिए। गणेशजी की मूर्ति सही दिशा देखकर स्थापित करें और रोजाना उस स्थान को गंगाजल से पवित्र करें। गणेशजी की मूर्ति के सामने रोजाना सुबह शाम दीपक जलाएं और पूजा करें। गणेश चतुर्थी के दिन पूजा करें और व्रत करें और भगवान को मोदक का भोग जरूर लगाएं। गणेश जी जितने दिन आपके घर में रहें उतने दिन उन्हें कम से कम 3 वक्त का भोग लगाना चाहिए। गणेशजी की स्थापना के बाद बप्पा जितने दिन आपके घर में रहें आपको उतने दिन सात्विक भोजन करना चाहिए। गणेशजी की पूजा में साफ-सफाई और पवित्रता का खास ध्यान रखें।