अक्षिता रावत.
युवा आईएएस व एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की सोच धरातल पर चरितार्थ हो रही है। हरिद्वार की नई पहचान खेल नगरी के रूप में कमोवेश तैयार है। खिलाड़ियों के लिए पूजनीय स्थल स्पोर्टस काम्पलेक्स की भव्यता अनूठी है। हरिद्वार के युवा खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाकर देश के लिए नए कीर्तिमान स्थापित करने की पटकथा लिखेंगे। भारत के लिए मेडल अर्जित करके हरिद्वारवासियों को गौरवांवित करेंगे।
विदित हो कि प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह युवा आईएएस होने के साथ ही खेल प्रेमी है। वह खुद खेल मैदान में पसीना बहाते हुए देखे जा सकते है। इसी के साथ जब उनको प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का दायित्व मिला तो उन्होंने अपनी दूरदर्शी सोच को धरातल पर उतारने का खाका तैयार किया। हरिद्वार के खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने की दृढ़ संकल्प किया। भल्ला क्रिकेट स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स को शानदार बनाने का योजना केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के समक्ष रखी। जहां से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने मानकों के अनुरूप मैदान तैयार कराने का कार्य शुरू कराया।
निर्माण कार्यो में पारदर्शिता और गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने खुद कई बार औचक निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्थाओं को फटकार तक लगाई। मानकों की कसौटी पर निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। अंशुल सिंह का खेल जज्बा और अपने दायित्वों के प्रति ईमानदारी देखकर कार्यदायी संस्थाए चकित रह गई। अंशुल सिंह की मेहनत का नतीजा रहा कि खेल मैदान बेहद ही शानदार तैयार होना संभव हो पाया। इसीलिए शुक्रवार का दिन हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के लिए बेहद ही खास और यादगार बन गया। जब शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे भल्ला क्रिकेट स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निरीक्षण करने के दौरान एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के कार्यशैली व प्रयासों की सराहना की। मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार अब धर्मनगरी के साथ-साथ खेलनगरी के तौर पर पहचान बनाएगी। खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के सभी कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आने वाले दिनों में अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे और राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने प्राधिकरण से स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में वॉलीबॉल के लिए भी व्यवस्था की जानी चाहिए।
अंशुल सिंह का अगला कदम बेहतर कोच की तलाश
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि स्टेडियम और स्पोर्ट्स काम्पलेक्स पर करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से कार्य किए गए हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड जिसमें इंटरनेशनल स्तर की क्रिकेट पिच तैयार की गई है। वहीं बैडमिंटन कोर्ट को और ज्यादा सुविधाजनक बनाया गया है। साथ ही लॉन टेनिस कोर्ट, स्कैवश कोर्ट, जिम, फुटबॉल सेल, कैफिटेरिया बनाया गया है। साथ ही साथ इंडोर क्रिकेट बॉक्स भी बनाया गया है ताकि खिलाडी प्रेक्टिस कर सके। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अच्छे कोच भी मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए पूरे देश से बेहतर से बेहतर कोच की व्यवस्था प्राधिकरण अपने खर्चें से कराएगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का मकसद हरिद्वार के प्रतिभावान खिलाडियों को बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ अच्छे कोच कराना उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इसमें वॉलीबॉल के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।