काशीपुर पुलिस ने शातिर चोर को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा कोतवाली काशीपुर क्षेत्र से घर में घुसकर चोरी करने वाला शातिर चोर को चोरी के रूपये से खरीदी मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफतार किया है।

विगत दिनों कुण्डेश्वरी क्षेत्रार्गत गौरी कुंज फेस-2 में मुन्नी देवी के घर से दिन-दहाड़े हुयी चोरी की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंहनगर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर द्वारा उ०नि० राजेन्द्र प्रसाद व उ०नि० संतोष देवरानी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया और पुलिस टीम के द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों व सुरागरसी व पतारसी की कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 12. 06.2024 को शातिर अभियुक्त इरफान को अवैध तमंचा व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *